पटना: प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. मंगलवार को प्रदेश भर में कुल 344 नए मामले सामने आए हैं. इसमें केवल राजधानी पटना में कोरोना के 135 मामले मिले हैं. वर्तमान समय में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 4033 है. वहीं, राजधानी पटना में यह संख्या 1654 है. बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है और अब यह 97.87% हो गया है.
पिछले 24 घंटे में कुल 95345 सैंपल की जांच हुई है. प्रदेश में अब तक कुल 251858 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश भर में अब तक कुल 1443 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में नए मौतों की संख्या 4 है.
कोरोना से महिला की मौत
राजधानी पटना के प्रतिष्ठित पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की बात करें तो यहां वर्तमान समय में 31 एक्टिव पेशेंट मौजूद है. मंगलवार के दिन चार मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. मंगलवार के दिन अस्पताल में कोरोना से एक महिला मरीज की मौत हुई है. महिला समस्तीपुर जिले के रहने वाली थी और उम्र 75 वर्ष बताई जा रही है.
पटना एम्स में 129 एक्टिव मरीज
वहीं, पटना के एम्स की बात करें तो यहां वर्तमान समय में 129 एक्टिव मरीज एडमिट है. जिसमें 53 आईसीयू में है और 22 वेंटीलेटर पर है और 5 HFNC पर हैं. अस्पताल में पिछले 24 घंटे में एक कोरोना मरीज की इलाज के दौरान मौत हुई है. मंगलवार के दिन पटना एम्स से कोरोना को मात देने के बाद 9 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं.
ये भी पढ़ें -बड़ी खबर : पटना एयरपोर्ट के पायलट की हत्या, अपाधियों ने मारी 6 गोलियां
मिलर स्कूल के शिक्षक हुए पॉजिटिव
पटना के वीरचंद पटेल पथ स्थित मिलर हाई स्कूल के केमिस्ट्री के 1 टीचर का कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. शिक्षक का रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद विद्यालय के छात्रों और टीचरों में हड़कंप मच गया है. बताते चलें कि 4 जनवरी से जब से विद्यालय खुला है शिक्षक रोजाना स्कूल आ रहे थे और कोरोना पीड़ित शिक्षक ने अस्वस्थ महसूस करने के बाद 9 जनवरी को कोरोना का आरटी-पीसीआर जांच कराया. जिसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया.
शिक्षकों और छात्रों का होगा कोरोना जांच!
विद्यालय में अभी सीनियर क्लासेज के प्रैक्टिकल चल रहे हैं ऐसे में कोरोना संक्रमित शिक्षक के संपर्क में विद्यालय के कई शिक्षक और छात्र आ चुके हैं. इनकी संख्या सैकड़ों में है. ऐसे में अब उम्मीद लगाया जा रहा है कि क्लोज कांटेक्ट में आए शिक्षकों और छात्रों का बुधवार के दिन स्वास्थ्य विभागकी ओर से कोरोना का जांच कराया जाए.