बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में दारोगा की पत्नी को ट्रक ने रौंदा, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम

पटना में सड़क हादसा में दारोगा की पत्नी की मौत हो गई. तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जामकर प्रदर्शन किया. पढ़ें पूरी खबर.

सड़क हादसा में दरोगा की पत्नी की मौत
पटना में सड़क हादसा

By

Published : Feb 21, 2022, 8:19 PM IST

पटना:राजधानी पटना में सड़क हादसा (Road Accident In Patna) इन दिनों लगातार हो रही है. बाईपास रोड पर 90 फीट के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने दारोगा की पत्नी को कुचल (Inspector Wife Dies In Road Accident) दिया. इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ट्रक ड्राइवर हादसे के बाद गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया. गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया.

ये भी पढ़ें-पटना में पुलिस बोर्ड लगे स्कॉर्पियो ने स्कूटी सवार छात्रा को मारी टक्कर

लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार मुंगेर थाना में पदस्थापित दारोगा धनंजय चौधरी की पत्नी नीतू देवी सोमवार की दोपहर अपनी स्कूटी से अपनी बेटी को लेने बाईपास के 90 फीट होते हुए जा रही थी.

इसी दौरान ईश्वर दयाल हॉस्पिटल के पास सामने से आ रही ट्रक और ऑटो के बीच नीतू देवी की स्कूटी बुरी तरह फंस गई. स्कूटी ट्रक में फंसने के बाद काफी दूर तक घिसटता चला गया. लोगों के शोर शराबा और चिल्लाने के बाद ट्रक ड्राइवर गाड़ी को वहीं छोड़कर फरार हो गया. लोग जबतक मौके पर पहुंचे तबतक महिला की मौत हो चुकी थी. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने एनएच को जाम कर जमकर प्रदर्शन किया.

इधर घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने में जुट गई. पुलिस ने मृतक नीतू देवी के शव को जब्त कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने महिला के परिवार वालों को हादसे की सूचना दे दी है. महिला के पति धनंजय चौधरी भी सूचना मिलने के बाद पटना के लिए रवाना हो चुके हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-पटना के बिहटा में भीषण सड़क हादसा, 3 वाहनों की टक्कर में 1 की मौत, 6 घायल

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details