पटना: कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी है. शनिवार के दिन राजधानी स्थित आईजीआईएमएस अस्पताल में एक बड़ा लापरवाही का मामला सामने आया है. दरअसल, यहां एक कोरोना संदिग्ध मरीज की मौत हो गई. मृतक महिला को सांस लेने में तकलीफ थी. मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया.
IGIMS और PMCH में एक-एक कोरोना संदिग्ध मरीज की मौत - अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही
शनिवार को पटना आईजीआईएमएस और पीएमसीएच में एक-एक कोरोना सस्पेक्ट मरीज की मौत हो गई. मौत के बाद मृतक के डेड बॉडी से ब्लड सैंपल कलेक्ट किया गया. मृतक के परिजनों ने अस्पातल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए.
![IGIMS और PMCH में एक-एक कोरोना संदिग्ध मरीज की मौत IGIMS और PMCH](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6661198-thumbnail-3x2-p.jpg)
'3 दिन पहले अस्पताल में एडमिट हुई थी महिला'
मृतक महिला के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाया. बता दें कि 3 दिन पूर्व एडमिट होने के लिए एक महिला आईजीआईएमएस अस्पताल पहुंची हुई थी. जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे कोरोना संदिग्ध बताते हुए. कोरोना जांच के लिए प्रिसक्राइब किया था. लेकिन, अस्पताल प्रशासन पिछले 3 दिन से जांच को टालता रहा. शनिवार सुबह को महिला को सांस लेने में ज्यादा तकलीफ होने लगी और इसी क्रम में उसकी मौत हो गई.
आईजीआईएमएस में होती है कोरोना की जांच
बता दें कि आईजीआईएमएस में वर्तमान समय में एक भी कोविड-19 के मरीजों को भर्ती नही किया जाता है. आईजीआईएमएस से आइसोलेशन वार्ड को हटा दिया गया है. अस्पताल में सिर्फ कोरोना जांच हो रहा है. कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद मरीजो को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया जाता है. गौरतलब है कि शनिवार के दिन पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भी एडमिट एक युवक की मौत हो गई है. युवक को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी. युवक को कोरोना सस्पेक्ट पाए जाने के बाद उसे आइसोलेशन वार्ड में एडमिट किया गया था. लेकिन, सैंपल कलेक्शन से पूर्व ही युवक की मौत हो गई थी. युवक के मौत के बाद उसका ब्लड सैंपल कलेक्ट किया गया. हालांकि, जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि युवक की मौत कोरोना वायरस के वजह से हुई थी या फिर अन्य कारणों से. बता दें कि प्रदेश में अब तक कुल 30 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टी हो चुकी है.