बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन को लेकर समझाने गए NCC कैडेट्स की उपद्रवियों के साथ झड़प, गोली चलने से 1 घायल

इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

जांच में जुटी पटना पुलिस
जांच में जुटी पटना पुलिस

By

Published : Apr 21, 2020, 2:14 PM IST

पटना: राजधानी में एक मामूली विवाद में गोली चल गई, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मामला खाजेकलां थाना क्षेत्र के नून का चौराहा स्थित शीशा के सिपहर इलाके का है. जानकारी के मुताबिक इलाके में कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे थे, तभी एनसीसी कैडेट्स ने उन्हें रोका. कैडेट्स ने उन्हें घर जाने को कहा. धीरे-धीरे मामला बढ़ गया और गोली चल गई.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

स्थानीय लोगों ने बताया कि एनसीसी की ओर से विरोध करने पर उपद्रवी भड़क गए और जवानों पर पथराव करने लगे. ऐसे में जवानों ने उन्हें खदेड़ा, तभी भीड़ ने गोली चला दी. जो वहीं छत पर खड़े एक युवक को लग गई. युवक की पहचान सन्नी के रूप में हुई है.

सन्नी की फाइल फोटो

गोली लगने से घायल हुआ युवक
जानकारी के मुताबिक गोली लगने से सन्नी गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की सूचना पर पटना एसएसपी, सिटी एसपी समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा. इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है. वहीं, पुलिस कई युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुटी हुई है.

पेश है एक रिपोर्ट

एसएसपी ने दी जानकारी
पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने कहा कि गोली लगने से एक युवक घायल हो गया है, जिसका इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. वहीं, इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details