पटना:कोरोना वायरस के संक्रमण के दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप और लॉकडाउन में कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर एक दुकान को सील कर दिया गया है. प्रभारी सीओ विजेंद्र कुमार ने बताया कि राजस्व पदाधिकारी सौरभ कुमार और राजस्व कर्मी चंदन सिंह पुलिस पदाधिकारी के साथ जायजा लेने के दौरान दुकान को सीलकिया गया है.
इसे भी पढ़ें:लॉक डाउन का उल्लंघन: रक्सौल प्रशासन ने कई दुकानों को किया सील
दुकान सील
सीओ ने बताया कि बीबीगंज स्थित दिव्या कॉस्मेटिक दुकान खुला पाया गया. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन में कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर दिव्या कॉस्मेटिक दुकान को सील किया गया है. सीओ विजेंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी को लेकर सूबे में लॉकडाउन के बाद भी दुकान खुला हुआ था. जो लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:औरंगाबाद: दाउदनगर में 2 दुकान सील, पुलिस हिरासत में 3 दुकानदार
उल्लंघन करने वाले के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई
लॉकडाउन में कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वालें के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं लॉकडाउन में कपड़ा, रेडिमेड, चप्पल समेत अन्य दुकानों को बंद रखने का सख्त आदेश है. लॉकडाउन में दुकान खोलते हुए पाये जाने पर दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.-विजेंद्र कुमार, दानापुर प्रभारी सीओ