घाटशिला/पटना: जिले के धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र स्थित घाटशिला जेल बैरक में सोमवार की रात दो पुलिस जवानों के बीच खाने की बात पर मारपीट हो गई. इससे एक जवान गुस्से में आकर दूसरे पर कुदाल से वार कर दिया. मौके पर ही जवान की मौत हो गई. जबकि बीच-बचाव में आया एक और जवान जख्मी हो गया. घटना की सूचना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
झारखंड के घाटशिला में जेल बैरक में कुल्हाड़ी से काटकर एक पुलिसकर्मी की हत्या - patna
मरने वाले जवान की पहचान धर्मेंद्र सिंह (52) के रूप में की गई है. वो बिहार के रहने वाले थे, जबकि आरोपी मनीष कुमार (35) पुलिस गिरफ्त में है.
मौके पर मौत
बता दें कि मरने वाले जवान की पहचान धर्मेंद्र सिंह (52) के रूप में की गई है. वो बिहार के रहने वाले थे, जबकि आरोपी मनीष कुमार (35) पुलिस गिरफ्त में है. जानकारी के अनुसार, दोनों एक ही बैरक में खाने के बाद सो रहे थे. आपसी बातचीत के दौरान दोनों में विवाद शुरू हो गया जो मारपीट तक जा पहुंच गया. इसी बीच मनीष ने बैरक में रखे कुल्हाड़ी से धर्मेंद्र की गर्दन पर वार कर दिया. धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बीच-बचाव में आए जवान उपेंद्र कुमार सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे एमजीएम, जमशेदपुर में भर्ती कराया गया है.
जैप-7 के डीएसपी कर रहे जांच
जवान जैप में थे, मामले की जांच जैप-7 के डीएसपी अपने स्तर से कर रहे हैं. हालांकि, इस मामले में जमशेदपुर ग्रामीण एसपी भी जेल परिसर पहुंच चुके हैं. इधर, मृतक जवान के परिजन बिहार से जमशेदपुर के लिए निकल गए हैं.