बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के मोकामा में अगलगी में 10 मवेशियों की मौत, पशुपालक की हालत गंभीर

पटना के मोकामा प्रखंड (ten cattle killed in fire in Mokama Patna) में अगलगी की घटना में 10 मवेशियों की मौत हो गई है. वहीं पशुपालक भी इस घटना में बुरी तरह से झुलस गए हैं. बताया जा रहा है कि, अंगीठी के कारण ये आग लगी.

one person injured and ten cattle killed in fire in Mokama Patna
one person injured and ten cattle killed in fire in Mokama Patna

By

Published : Feb 2, 2022, 1:33 PM IST

पटना:मोकामा प्रखंड के मेकरा गांव में भीषण अगलगी ( Fire In Mekara Village Of Mokama block ) की घटना में दस मवेशियों की जलकर मौत हो गयी है. पशुपालक महेश्वर राय भी इस हादसे में गंभीर रुप से जख्मी (one person injured in fire in Patna ) हो गए हैं. बताया जा रहा है कि, देर रात अंगीठी की आग ने अचानक विकराल रुप धारण कर लिया और देखते ही देखते पूरा गोशाला धू- धू कर जलने लगा.

पढ़ें- बक्सर में किसानों की झोपड़ी में आग, लाखों की संपत्ति राख, 3 मवेशियों की जलकर मौत

हादसे के वक्त पशुपालक महेश्वर राय की जब नींद खुली तो सब कुछ स्वाहा हो गया था. खुद महेश्वर राय भी बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. हादसे के बाद लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी. जिला पार्षद कुमार नवनीत हिमांशु उर्फ राम मोहित पासवान, प्रखंड प्रमुख भवेंद्र सिंह और मुखिया संघ अध्यक्ष शशिशंकर शर्मा ने भी घटनास्थल का मुआयना किया और पीड़ित पशुपालक को सांत्वना दी.

पढ़ें-सहरसाः मकान में लगी भीषण आग, किरासन तेल थिनर बनाने का चलता था अवैध कारोबार

पशुपालक महेश्वर राय को गोशाले में लगी आग में 10 मवेशियों की दर्दनाक मौत से पूरे गांव में अफरा तफरी मच गई. जब तक लोग आग को बुझाने का प्रयास करते तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था. पशुपालक का सबकुछ इस आग में जलकर स्वाहा हो चुका है. महेश्वर राय इस नुकसान से काफी दुखी हैं. उनका कहना है कि, मेरा सबकुछ खत्म हो चुका है. इस क्षति की पूर्ति के लिए अब वे प्रशासन से गुहार लगाते हुए मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details