पटना: पूरे भारत समेत बिहार में भी कोरोना के मामले एक बार फिर से तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं, पटना एम्स में सोमवार को कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि, 8 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.
8 लोगों में कोरोना की पुष्टि
कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि कोरोना से पटना एम्स में 67 वर्षीय जयनंदन सिंह की मौत हो गई, जो पालीगंज (पटना) के रहने वाले थे. सोमवार को पटना एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 8 नए मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसमें पटना, अररिया और अरवल के मरीज शामिल हैं.