बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - पटना की ताजा खबर

राजधानी में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में आए दिन किसी न किसी विवाद को लेकर मारपीट और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है.

जमीन विवाद
जमीन विवाद

By

Published : Jan 16, 2021, 6:35 PM IST

पटना (दानापुर): राजधानी के दानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के दियारा पतलापुर पंचायत के हावसपुर में एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. मृतक की पहचान हावसपुर निवासी प्रभु राय के पुत्र दिलीप राय के रुप में हुई है.

युवक की मौत
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि प्रभु राय और उसके भाइयों के बीच जमीन विवाद चल रहा था. इसी को लेकर प्रभु राय की अनुपस्थिति में मृतक के साथ चाचा से विवाद हो गया. वहीं, प्रभु राय की माने तो मृतक के चाचा ने लाठी-डंडों से मारकर हत्या कर दी. जिसे आत्महत्या का रूप देने के लिए उसे फांसी पर लटका दिया गया. फिलहाल यह हत्या है या आत्महत्या इसके बारे में पुलिस छानबीन में जुट गई है.

जांच में जुटी पुलिस
मिली जानकारी के मुताबिक दानापुर दियारा के पतलापुर में जमीन विवाद में एक युवक की हत्या कर देने का मामला सामने आया है. वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details