बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना एम्स में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत, 11 नए मामले आए सामने - कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत

जिले में कोरोना का कहर अभी थमा नही है. प्रत्येक दिन कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं पटना एम्स में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 11 नए मामले सामने आए हैं.

one person died of corona virus
कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत

By

Published : Oct 14, 2020, 6:50 AM IST

पटना: जिले केएम्स अस्पताल में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं कोरोना के 11 नए मामले सामने आए है. वहीं 13 लोगों ने कोरोना से जंग जीतकर वापस घर गए हैं.


कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत
एम्स में मंगलवार को कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत हो गई. एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में सहरसा के 76 वर्षीय कनहैया लाल अग्रवाल कि मौत हुई है.


कईं जिलों के मरीज
एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 11 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. जिसमें सारण, नवादा, पटना, पूर्णिया, मधुबनी, सिवान, सितामढ़ी, सुपौल के मरीज शामिल हैं.

बता दें कि पटना एम्स में रविवार को कोरोना से 3 मरीजों की मौत हो गई. जिसमें सुपौल कि 46 वर्षीय मुन्नी खातुन, मुजफरपुर के 68 वर्षीय रामबली पासवान और कंकड़बाग के 62 वर्षीय अनिल कुमार प्रसाद शामिल हैं. वहीं, कोरोना के 26 नए मामले भी सामने आए हैं. जिनका इलाज डॉक्टरों की देखरेख में शुरू किया गया है.

'नहीं टला है खतरा'
पीएमसीएच के कोविड-19 वार्ड के प्रभारी चिकित्सक डॉ. अरुण अजय ने कहा कि यह राहत की बात है कि संक्रमण का रफ्तार कम हुआ है. लेकिन खतरा अभी टला नहीं है. उन्होंने कहा कि लोगों को अभी भी घर से बाहर निकलते समय चेहरे पर अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करना चाहिए और भीड़-भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचना चाहिए. इसका पालन कर संक्रमण से बचा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details