बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Road Accident in Patna: ट्रैक्टर पलटने से एक व्यक्ति की मौत, 20 घायल.. शवयात्रा में शामिल होने जा रहे थे सभी - road accident in Patna

पटना के मनेर में सड़क हादसा हुआ है. शवयात्रा में शामिल ट्रैक्टर के पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हुए हैं. गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है.

मनेर में सड़क हादसा
मनेर में सड़क हादसा

By

Published : Apr 20, 2023, 6:49 AM IST

मनेर में सड़क हादसा

पटना:बिहार के पटना में तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलटा है. बुधवार की देर रात शव यात्रा के दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया. इस घटना में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग जख्मी बताया जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग मनेर के गोपालपुर से लोदीपुर गंगा घाट पर शव यात्रा में शामिल होने जा रहे थे. रास्ते में ही ट्रैक्टर पलट गया. मृतक की पहचान गोपालपुर के प्रमोद कुमार उर्फ बुगल के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: Road accident in Patna: मरीन ड्राइव पर हाई स्पीड कार डिवाइडर पर चढ़ी, दो गाड़ियों में हुई थी टक्कर

मनेर में शवयात्रा में शामिल ट्रैक्टर पलटा: ट्रैक्टर गड्ढे में पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि 20 लोग घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही. घटना की जानकारी मिलते ही मनेर पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से बचाव राहत कार्य में जुटी रही. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद थानाध्यक्ष एवं प्रखंड के अंचलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और घटना की तमाम जानकारी ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन भी घटनास्थल पहुंचे.

"मनेर थानाक्षेत्र के कमला गोपालपुर निवासी रामसेवक सिंह की पत्नी की असामायिक निधन के बाद गांव के लोग उनकी शव यात्रा में शामिल होने के लिए एक ट्रैक्टर पर सवार होकर लोदीपुर स्थित गंगा नदी के घाट जा रही थी. इस बीच अचानक ट्रैक्टर अंधेरे के कारण अनियंत्रित होकर बांक गांव के पास सड़क किनारे पंद्रह बीस फीट नीचे गड्ढे में जा पलटी. जिस पर सवार गोपालपुर के प्रमोद कुमार उर्फ बुगल 45 वर्षीय की मौत हो गई, जबकि इस घटना में करीब 20 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है"-राजीव रंजन, थानाध्यक्ष, मनेर थाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details