पटना (पालीगंज) : राजधानी से सटे बिक्रम थाना क्षेत्र के आराप गांव के पास नदी में डूबने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान आराप गांव निवासी स्व. रामप्रसाद सिंह के 46 वर्षीय पुत्र संजय कुमार के रूप में हुई है. पूजा के लिए नदी से पानी लाने के दौरान यह हादसा हुआ.
पटना : नदी में डूबने से अधेड़ की मौत - death of elderly in patna
नदी में डूबने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई. इस घटना से मृतक के घर में मातम का माहौल है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. मृतक के परिजन अखिलेश्वर कुमार सिंह ने बताया कि गांव के पास ब्रह्म स्थान है. जहां पूजा करने के लिए भीड़ उमड़ती है. पूर्णिमा के दिन पूजा करने के लिए भगवानपुर गांव के पास नदी से जल लाने गए थे. इसी बीच उनका पैर फिसल गया जिसके कारण गहरे पानी में डूब गए.
मृतक के घर में मामत का माहौल
नदी में शव को ग्रामीणों ने देखा, जिसकी पहचान संजय के रूप में हुई. मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली, घर में मातम पसर गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.