बिहार

bihar

पटना: नदी में डूबने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

By

Published : Dec 24, 2020, 7:33 AM IST

पटना के मनेर में दाह संस्कार में आये युवक की डूबने से मौत हो गई. वहीं, इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

डूबने से युवक की मौत
डूबने से युवक की मौत

पटना(मनेर):राजधानी से सटे मनेर थाना क्षेत्र के हल्दीछपरा संगम घाट पर दाह संस्कार में आये युवक की डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला. वहीं, इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है.

डूबने से युवक की मौत
मिली जानकारी के अनुसार बिहटा थानाक्षेत्र के अख्तियारपुर निवासी बदन सिंह के पुत्र मनोज कुमार दाह संस्कार में मनेर के हल्दी छपरा संगम घाट पर गया था. इसी दौरान नदी में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चला गया. जिससे डुबने से उसकी मौत हो गई. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुचीं और एनडीआरएफ की सहयोग से शव को गंगा नदी से बाहर निकाला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया.

डूबने से युवक की मौत

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पाकर बिक्रम विधानसभा से पूर्व विधायक अनिल शर्मा भी मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे. इससे पहले वह हल्दी छपरा संगम घाट पर परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे और जब तक मृतक का शव बरामद नहीं हुआ तब तक वह एनडीआरफ के कर्मियों के साथ हुए लगे थे. वहीं, मनेर थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार ने बताया कि पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. साथ ही थाने में यूडी दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details