पटना:फुलवारीशरीफ के अधपा ग्राम निवासी 50 वर्षीय प्रसाद मांझी की पुनपुन नदी में डूबने से मौत हो गयी. घटना के बाद घंटों मशक्कत कर ग्रामीणों ने उनके शव को निकाला और सुरक्षा बांध सड़क पर रखकर मुआवजे की मांग करने लगे.
ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर: बोचहां में दो किशोरियों की डूबने से मौत
शौच करने के दौरान हादसा
करीब एक घंटे तक सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर विधायक गोपाल रविदास पहुंचे और प्रशासन से मृतक के परिवार को तत्काल बीस हजार और मुखिया से तीन हजार का मुआवजा दिलाया. बताया जा रहा है कि प्रसाद मांझी शौच को लेकर पुनपुन नदी के किनारे गए थे. जहां पैर फिसल जाने के कारण नदी में डूबने से उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-समस्तीपुर: गड्ढे में डूबने से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत
सरकार से मुआवजे की मांग
भाकपा माले विधायक ने मृतक के परिजनों को सरकार से चार लाख रुपये मुआवजा राशि भी दिलवाने का आश्वासन दिया. तब जाकर आक्रोशित लोगों ने जाम हटाया. उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.