पटनाः बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 294 नए मामले सामने आए हैं. इसमें राजधानी पटना के 99 मरीज शामिल हैं. कई महीनों बाद पटना में नए मामलों की संख्या 100 से कम रही है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान समय में प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 4327 है.
4 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज
पटना के प्रतिष्ठित पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में वर्तमान समय में कोरोना के 29 एक्टिव पेशेंट मौजूद हैं. बुधवार को अस्पताल में कोरोना से 55 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक भोजपुर जिला का रहने वाला था और वह पूर्व से किडनी की बीमारी से गंभीर रूप से ग्रसित था. पीएमसीएच में बुधवार को 4 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया.
PMCH में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत, 4 लोगों को किया गया डिस्चार्ज - कोरोना का टीकाकरण अभियान
पटना के प्रतिष्ठित पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में वर्तमान समय में कोरोना के 29 एक्टिव पेशेंट मौजूद हैं. बुधवार को अस्पताल में कोरोना से 55 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई.
patna
कोरोना के टीकाकरण की तैयारी पूरी
बता दें कि पूरे देश में 16 जनवरी से कोरोना का टीकाकरण अभियान शुरू किया जा रहा है. इसके लिए सभी राज्यों में तैयारी पूरी हो चुकी है. मंगलवार को बिहार में कोरोना वैक्सीन को सुरक्षा के साथ पहुंचा दिया गया. कोरोना के टीकाकरण के लिए हर जिले में तैयारी पूरी की जा चुकी है. सभी जगह पहले फ्रंट लाइन हेल्थ वर्कर्स को टीका दिया जाएगा.