पटना:जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला बाढ़ थाना क्षेत्र के दहौर गांव के पाास की है. यहां तेज रफ्तार हाईवा ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. इससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल ये भी पढ़ें- मधुबनी में तेज रफ्तार का कहर, बाइक सवार 2 की मौत, एक घायल
इस घटना में ऑटो ड्राइवर सहित 2 लोग गंभीर रtप से घायल हो गए हैं. दोनों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
छानबीन में जुटी पुलिस
घटना को लेकर बाढ़ थानाध्यक्ष ने बताया कि बेगूसराय जिले के बीरपुर गांव निवासी 40 वर्षीय सतीश कुमार चौधरी अपने मित्र कैलाश के साथ पटना सिटी से होली का सामान खरीदकर घर लौट रहा था. इसी दौरान गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे हाईवा ने जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर में माल लदा ऑटो पलट गया. वहीं, घटना के बाद हाईवा का ड्राइवर फरार हो गया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई.