बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः हार्वेस्टर मशीन की चपेट में आने से एक शख्स की मौत, जांच में जुटी पुलिस - पूर्व सैनिक राम उमेश सिंह

पटना में हार्वेस्टर मशीन की चपेट में आने से पूर्व सैनिक राम उमेश सिंह हाइवेस्टर गम्भीर रुप से घायल हो गये. इलाज के लिए उन्हे बिक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सा प्रभारी डॉ. सुनेंद्र कुमार चौधरी ने उन्हे मृत घोषित कर दिया.

patna
मृतक

By

Published : Dec 6, 2019, 9:19 PM IST

Updated : Dec 6, 2019, 11:23 PM IST

पटनाःराजधानी के बिक्रम थाना अंतर्गत मंझौली गांव के बाधार में हार्वेस्टर मशीन से धान की फसल की कटाई हो रही थी. कटाई के दौरान हार्वेस्टर मशीन की चपेट में आने से पूर्व सैनिक राम उमेश सिंह गम्भीर रुप से घायल हो गये. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.

हार्वेस्टर चालक फरार
घटना के बाद दूसरे खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने आकर उन्हें बाहर निकाला. इसके बाद इलाज के लिए उन्हें बिक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां चिकित्सा प्रभारी डॉ. सुनेंद्र कुमार चौधरी ने घायल राम उमेश सिंह को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद चिकित्सक ने घटना की जानकारी बिक्रम थानाध्यक्ष को दी. वहीं, घटना के बाद हार्वेस्टर चालक फरार हो गया.

हार्वेस्टर मशीन की चपेट में आने से एक शख्स की मौत

घटना की जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे बिक्रम थानाध्यक्ष ऋतु राज और दरोगा रमाकांत प्रसाद अस्पताल पहुंचे. किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. वहीं, मृतक किसान के बेटे ने हाइवेस्टर चालक के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने में केस दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष ऋतु राज ने बताया की पुलिस घटना की गम्भीरता से जांच करते हुए फरार चालक और हार्वेस्टर मशीन को जब्त करने की कर्रवाई में जुटी हुई है.

Last Updated : Dec 6, 2019, 11:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details