बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NMCH में बड़ी लापरवाही: घंटों खड़े मरीज की नहीं कटी पर्ची, हुई मौत - corona virus in bihar

बिहार के सबसे बड़े कोरोना अस्पताल एनएमसीएच से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां एक मरीज ने इलाज के अभाव के चलते दम तोड़ दिया. मामले में पर्ची के लिए घंटों इंतजार करने की बात सामने आ रही है.

बिहार की ताजा खबर
बिहार की ताजा खबर

By

Published : Jul 22, 2020, 10:43 PM IST

Updated : Jul 22, 2020, 10:55 PM IST

पटना :एक तरफ सरकार कोरोना को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है. वहीं दूसरी ओर इन दावों पर पानी फिरता नजर आता है. राज्य के सबसे बड़े कोविड अस्पताल में एक और लापरवाही का मामला सामने आया है.

एनएमसीएच में एक मरीज की पर्ची काटने में तीन घंटे लग गये. ऐसे में पर्ची के इंतजार में एक कोरोना मरीज की हॉस्पिटल के गेट पर मौत हो गई, जहां किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

करता रहा इलाज का इंतजार
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बीमार एक शख्स को लेकर परिजन एनएमसीएच लेकर गए थे. लेकिन भर्ती करने के बदले स्टाफ ने तीन घंटे तक पर्ची कटाने के नाम पर गेट पर खड़ा रखा. इस दौरान गाड़ी में बैठे मरीज की मौत हो गई. मरीज नालंदा के बिहारशरीफ का रहने वाला था.

एनएमसीएच से सामने आया ये वीडियो

कोरोना जांच के लिए पड़ा भटकना
परिजनों ने बताया कि वह सुबह मरीज को लेकर पटना में आए थे. पटना के कई हॉस्पिटल का चक्कर लगाया, लेकिन किसी ने भर्ती नहीं लिया. भर्ती से पहले सभी ने कहा कि कोरोना जांच कराकर लाओ. जब कोरोना जांच कराने के लिए गए तो कहा गया कि अभी जांच नहीं होगी. तीन दिन बाद जांच रिपोर्ट मिलेगी.

  • किसी तरह से एक डॉक्टर ने एनएमसीएच रेफर किया. लेकिन एनएमसीएच में पर्ची के नाम पर तीन घंटे तक इंतजार कराया गया. जिससे मरीज की मौत हो गई.
Last Updated : Jul 22, 2020, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details