पटना: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच बिहार के लिए राहत की खबर है. बिहार में पिछले दो दिनों में अब तक कोरोना का सिर्फ एक पॉजिटिव मामला सामने आया है. जिसके बाद सरकार ने राहत की सांस ली है.
राहत की खबर: पिछले दो दिनों में बिहार में मिला सिर्फ एक कोरोना पॉजिटिव मरीज - coronavirus case in bihar
कोरोना वायरस को लेकर पूरे विश्व में त्राहिमाम मचा हुआ है. वहीं इसको लेकर बिहारवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. पिछले दो दिनों में बिहार में अब तक सिर्फ एक पॉजिटिव मामला सामने आया है.
मरकज से जुड़े 350 लोग पहुंचे थे बिहार
बिहार में पिछले कुछ दिनों में तबलीगी मरकज से जुड़े 350 से ज्यादा लोग दाखिल हुए थे. सरकार उन्हें चिन्हित करने में परेशान थी. इन सबके बीच सुकून देने वाली खबर यह है कि पिछले 2 दिन में बिहार में सिर्फ एक कोरोना पॉजिटिव मामला जांच में सामने आया है.
बिहार में अब तक 30 कोरोना पॉजिटिव
बता दें बिहार में अब तक 30 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसमें एक की मौत हो चुकी है. पिछले 2 दिनों में सिर्फ एक मामला प्रकाश में आया है. बिहार में तापमान बढ़ने के साथ-साथ कोरोना पॉजिटिव के मामले भी कम आने शुरू हो गए हैं. बिहारवासियों के लिए यह शुभ संकेत की तरह है.