बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: तेज रफ्तार स्कूल बस ने राहगीर को कुचला, मौके पर मौत - patna

घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ धीरे-धीरे जमा हो गई. उग्र लोगों ने मृतक के शव को मुख्य मार्ग पर रखकर घंटों बवाल काटा. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस जगह पर हमेशा हादसे होते रहते हैं.

स्कूल बस ने राहगीर को कुचला

By

Published : Nov 19, 2019, 1:06 PM IST

पटना: जिले के फुलवारीशरीफ के बगहा टोला एनएच 98 पर एक तेज रफ्तार बस ने एक 45 वर्षीय राहगीर को कुचल दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद बस चालक गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया.

स्कूली बस से हुआ हादसा
मृतक व्यक्ति की पहचान स्थानीय निवासी 45 वर्षीय दिनेश राय के रूप में हुई. दिनेश की मौत की सूचना मिलते ही परिजन स्थानीय लोगों के साथ एनएच 98 पर पहुंचे. जिसके बाद उग्र लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. जिस वजह से सड़क के दोनों छोड़ पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. बताया जा रहा है कि जिस गाड़ी से यह हादसा हुआ है, वह स्कूल बस है. स्थानीय लोग बताते है कि बस में उस समय स्कूली बच्चे भी मौजूद थे. जिसे घटना के बाद चालक छोड़कर फरार हो गया.

उग्र लोगों को समझाते बीडीओ

ये भी पेढ़ें- कोलकाता से आ रही बस बांका में पलटी, आधा दर्जन यात्री घायल

मुआवजे की मांग पर अड़े स्थानीय
घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ धीरे-धीरे जमा हो गई. उग्र लोगों ने मृतक के शव को मुख्य मार्ग पर रखकर घंटो बवाल काटा. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस जगह पर हमेशा हादसे होते रहते हैं. जिला प्रशासन इस जगह पर स्पीड ब्रेकर लगाए. साथ ही मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दे.

मो. जफरुद्दीन ,बीडीओ, फुलवारीशरीफ

इस साल अबतक 8 हादसे
स्थानीय जिला पार्षद राजा चौधरी और उप प्रमुख संजीव कुमार ने बताया कि इस जगह पर इस साल लगभग 8 लोग सड़क हादसे में अपनी जान गंवा चुके हैं. लोगों ने कई बार जिला प्रशासन से स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की, लेकिन कोई पहल नहीं हुई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना पर पहुंचे फुलवारीशरीफ बीडीओ ने कार्यपालक अभियंता से बात कर ब्रेकर बनावाने और सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा राशि देने का आश्वासन दिया, जिसके बाद लोग शांत हुए. इस दौरान बीडीओ मो. जफरुद्दीन ने माना कि इस जगह पर कई बार सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details