बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: सोन नहर में नहाने के दौरान डूबने से बुजुर्ग की मौत - बिहार सरकार

पालीगंज थाना क्षेत्र में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत शहर में डूबने से हो गई. मामले की सूचना पर पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

पटना
Patna

By

Published : Sep 20, 2020, 10:25 PM IST

पटना: जिला के पालीगंज थाना अंतर्गत महमदपुर गांव में एक व्यक्ति की मौत सोन नहर में नहाने के दौरान हो गई. मृतक पहचान गांव के ही स्व. बजरंगी चौधरी के बेटे हजारी चौधरी के रूप में हुई.

इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से मृतक के शव को नहर से बाहर निकाला और अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

श्राद्ध कर्म के दौरान कर रहा था स्नान

घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक हजारी चौधरी के पुत्र वधू की मौत 10 दिन पहले हुई थी. श्राद्ध कर्म के बाद हजारी चौधरी स्नान करने के लिए नहर गए हुए थे. इसी दौरान उसके गहरे पानी में चले जाने से उनकी मौत हो गई.

गांव में पसरा मातमी सन्नाटा

मृतक के बेटे दिनेश चौधरी ने बताया की रविवार को उसके भाभी का श्राद्ध कर्म था. परिवार के सभी सदस्य क्रम में लगे हुए थे इसी दौरान उनके पिताजी हजारी चौधरी नहाने के लिए सोन नहर चले गए थे. परिजनों ने जिला प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details