पटना:राजधानी पटना अंतर्गतपटनासिटी अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत घर में चोरी (Theft In house In PatnaCity) हो गई. पटनासिटी के खाजेकलां थाना क्षेत्र के मोगलपुरा इलाके में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर गोदरेज और बक्से में रखे सभी कीमती जेवरों और कई सामानों की चोरी की. इसके साथ ही चोरों ने घर में रखे एक लाख रुपये कैश की भी चोरी कर ली. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.
ये भी पढे़-Robbery In Buxar: घर वालों को बंधक बनाकर लाखों की डकैती, हथियार से लैस बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
घर से लाखों रुपये के सामान की चोरी:पीड़ित लोगों का कहना है कि अपनी मां तारा देवी को अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. तभी आनन-फानन में हमलोग मां की दाह संस्कार करने पैतृक स्थान जहानाबाद गए हुए थे. तभी चोरों ने पूरे घर को खाली देखकर घर में घुस गया और सभी सामानों की चोरी कर ली. पीड़ित पप्पू केसरी ने बताया कि घर के गेट में लगे ताले को तोड़कर टीवी, कीमती गहने समेत एक लाख रुपये नकद की चोरी कर ली.
तफ्तीश में जुटी पुलिस: सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची खाजेकलां पुलिस ने मामले में छानबीन करने में जुटी है. वहीं इस मामले में अनुसंधान के आधार पर पूरी बात बताने के बारे में कहा है.
"घर में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. रात में हमलोग वहां से वापस आए, उस समय घर में कोई भी मौजूद नहीं था. सभी लोग रात में ही आये थे. उसी बीच चोरों ने गेट का ताला तोड़कर घर में घुस गया. उसके बाद कपड़ा छोड़कर बाकी सारा समान समेत गहने की चोरी कर ली. उसके बाद चोरों ने एक लाख रुपये कैश लेकर भाग निकले".- पीड़ित