बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: ट्रक से बालू उतारने के दौरान हादसा, करंट लगने से 1 की मौत, 5 मजदूर घायल

पटना सिटी के गोपालपुर थाना क्षेत्र के चकबैरिया गांव में ट्रक पर लोड बालू उतारने के दौरान हादसा हो गया. ट्रक हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गयाय. जिससे ट्रक में करंट फैल गया. करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई. उसे बचाने की कोशिश में पांच अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए.

Death due to electrocution
करंट लगने से मौत

By

Published : Apr 10, 2021, 5:15 PM IST

पटना:पटना सिटी के गोपालपुर थाना क्षेत्र के चकबैरिया गांव मेंहाईटेंशन तार की चपेट में आकर ट्रक पर सवार 1 मजदूर की मौत हो गई. उसे बचाने के क्रम में 5 अन्य मजदूर भी गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह भी पढ़ें-सड़क हादसे में महिला की मौत, 2 घायल, मुआवजे की मांग पर सड़क जाम

घायल मजदूरों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत खतरे से बाहर है. परिजनों और ग्रामीणों से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया. मृतक की पहचान चकबैरिया निवासी विनोद कुमार उर्फ करण के रूप में की गई है.

ट्रक में फैल गया था करंट
विनोद कुमार और अन्य मजदूर ट्रक पर चढ़कर बालू उतार रहे थे. इसी दौरान ट्रक के ऊपर से गुजर रहा हाईटेंशन तार ट्रक के संपर्क में आ गया, जिससे पूरे ट्रक में करंट फैल गई. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश है. मौके पर मौजूद संपतचक अंचलाधिकारी मुकुल झा ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिए जाने का आश्वासन दिया है. घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा है.

यह भी पढ़ें- आरा में दो लोगों की मौत के बाद बवाल, सीओ की गाड़ी फूंकी, पुलिसकर्मियों की राइफल छीनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details