पटना:राजधानी पटनामें सड़क हादसा कम होने नाम नहीं ले रही है. बुधवार को तेज रफ्तर कार ने (Car ran over father and son in Patna) बाइक सवार पिता और बेटे को रौंद दिया. इस हादसे में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायल बाप बेटे को बेहतर इलाज के लिए पहले बिहटा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां रास्ते में ही पिता की मौत हो गई जबकि घायल बेटा का इलाज चल रहा है. घटना थानाक्षेत्र के सरासत-अराप गांव के रोड के पास की है.
ये भी पढ़ें : Patna News: महिला मुखिया को जान से मारने की धमकी का CCTV फुटेज आया सामने, DM ने दिए जांच के आदेश
कार सवार फरार:घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि बाइक और कार की टक्कर के बाद कार पलट गई. उसमे सवार लोग कार को छोड़कर फरार हो गये. मृतक की पहचान नौबतपुर थानाक्षेत्र के शंभूकोरा गांव निवासी स्व.रामअनुज सिंह का पुत्र रामबली शर्मा के रूप में की गई है. जबकि घायल बेटे का नाम नीतीश कुमार है. घटना की जानकारी मिलने के बाद विक्रम पुलिस भी मौके पर पहुंचकर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.
बैंक से पैसा निकालने जा रहे थे:मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति अपने बेटे के साथ बाइक से बिक्रम के अराप गांव में बैंक से पैसा निकालने जा रहे थे. इसी दौरान अराप गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार बाप-बेटे को रौंद दिया. घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. वहीं कार सवार सभी लोग कार को छोड़कर फरार हो गये.
"अराप गांव के पास एक कार और बाइक की आमने-सामने टक्कर होने की सूचना मिली. घायल एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरा जख्मी है. घटना के बाद सवार सभी लोग कार छोड़कर कर फरार हो गये. फिलहाल घटनास्थल से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया गया है. पुलिस फरार लोगो की तलाश में जुटी हुई है."-धर्मेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष