पटना: मीठापुर बस स्टैंड आजकल आए दिन बड़े हादसों का गवाह बनता जा रहा है. यहां पर हाई टेंशन तार के टूट कर गिरने से कई बसें इसकी चपेट में आ चुकी हैं. सड़कों पर भी तार ऐसे ही गिरा रहता है. कई घटनाएं होने के बाद भी बिजली विभाग कुंभकर्णी नींद में है.
आज दोपहर 2 बजे शाही तिरूपति ट्रेवल्स बस का कंडक्टर इसकी चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 4 लोग बुरी तरह झुलस गए. इस घटना में कई यात्री भी घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. प्रत्यक्षदर्शी बता रहे हैं कि घटना से स्टैंड में अफरा-तफरी मच गई.
पटना: मीठापुर बस स्टैंड में हाईटेंशन तार गिरने से एक की मौत, लापरवाह बना बिजली विभाग
पटना मीठापुर बस स्टैंड पर बिजली विभाग की लापरवाही के कारण कई भीषण हादसे हो रहे हैं. आज स्टैंड पर हाई टेंशन तार बस पर टूट कर गिरने से एक की मौत हो गई. ऐसे में बिजली विभाग कई बार पत्र लिखे जाने के बाद भी इस पर ध्यान नहीं दे रहा है.
बिजली विभाग की लापरवाही
मीठापुर बस स्टैंड के कर्मचारी ने बताया कि बिजली विभाग को कई बार जर्जर तार को बदलने और हटाने के लिए पत्र लिखा गया है. लेकिन विभाग ने कभी इस पर ध्यान नहीं दिया. न जाने ऐसे कितने जर्जर तार लटके पड़े हैं. विभाग की लापरवाही के कारण ऐसे हादसे होते रहते हैं.
बिजली विभाग नहीं लेता सुध- स्थानीय
लोगों का कहना है कि अक्सर बस स्टैंड में यह जर्जर तार टूटकर गिरते रहते हैं. जिसको लेकर प्रशासन को कई बार पत्र लिखा जा चुका है. लेकिन प्रशासन इसकी सुध नहीं लेता. आज हुए हादसे में गंभीर रूप से घायलों को मीठापुर बस स्टैंड के पास ही मान नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. गौरतलब है कि घटना के बाद भी बिजली विभाग से कोई नहीं आया.