पटनाः राजधानी में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. ताजा मामला पटनासिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र स्थित मीना बाजार इलाके का है. यहां अपराधियों ने पूजा सामग्री की दुकान में फायरिंग कर दी. इसमें दुकान का एक स्टाफ घायल हो गया. घटना पटना की मेयर सीता साहू के आवास से चंद कदम की दूरी पर हुई है.
तीन की संख्या में आये अपराधियों ने की फायरिंग
बताया जा रहा है कि भाजपा मंडल अध्यक्ष के पूजा सामग्री दुकान पर गमछा से मुंह ढके तीन की संख्या में आये अपराधियों ने फायरिंग कर दी. इसमें दुकान के एक स्टाफ को गोली लग गई और वह घायल हो गया. इसके बाद आनन फानन में उसे इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया.