पटना: बिहार विधान परिषद के एक कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी 150वीं जयंती के अवसर पर उनको श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर विधान परिषद के कार्यकारी सभापति हारून रशीद ने गांधी जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनको याद किया. इस कार्यक्रम में सभी पार्षद भी मौजूद रहे.
पटना: बिहार विधान परिषद में बापू को दी गयी श्रद्धांजलि - महात्मा गांधी जयंती
महात्मा म की 150वीं जयंती मनायी जा रही है. इसको लेकर पूरे देशभर में महात्मा गांधी को याद किया जा रहा है और उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है. वहीं राजधानी में बुधवार को बिहार विधान परिषद में एक सामान्य कार्यक्रम किया गया.
महात्मा गांधी को दी गई श्रद्धांजलि
देश में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनायी जा रही है. इसको लेकर पूरे देशभर में महात्मा गांधी को याद किया जा रहा है और उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है. वहीं राजधानी में बुधवार को बिहार विधान परिषद में एक सामान्य कार्यक्रम किया गया. इस मौके पर विधान परिषद के मुख्य भवन में गांधी जी की बड़े से प्रतिमा पर विधान परिषद के कार्यकारी सभापति हारून रशीद ने माल्यार्पण किया और फूल चढ़ाया.
गांधी जी के प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण
इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के कई मंत्री और विधान परिषद के सदस्य मौजूद रहे. कार्यक्रम में मौजूद लोगों में ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव, जल संसाधन मंत्री संजय झा, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार के साथ राजद नेता रामचंद्र पूर्वे और कई अन्य विधान पार्षदों ने गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें याद किया.