बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को लेकर पटना नगर निगम की ओर से चलाया जा रहा 'वन ड्रीम पटना क्लीन' अभियान - One Dream Patna Clean Campaign

स्वच्छता सर्वेक्षण में राजधानी पटना को बेहतर रैंक दिलवाने के लिए नगर निगम ने कमर कस लिया है. निगम प्रशासन की ओर से 'वन ड्रीम पटना क्लीन' अभियान चलाया जा रहा है.

'One Dream Patna Clean' campaign being run by Patna Municipal Corporation regarding cleanliness survey 2021
'One Dream Patna Clean' campaign being run by Patna Municipal Corporation regarding cleanliness survey 2021

By

Published : Mar 17, 2021, 7:51 AM IST

पटना: स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में पटना नगर निगम को बेहतर रैंक मिले, इसको लेकर निगम प्रशासन लगातार शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने में लगा हुआ है. निगम प्रशासन की ओर से 'वन ड्रीम पटना क्लीन' अभियान के तहत लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- गयाः पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर

'वन ड्रीम पटना क्लीन' को लेकर पटना नगर निगम के अपर नगर आयुक्त शीला ईरानी के साथ देवेंद्र प्रसाद तिवारी भी लगातार सफाईकर्मियों के साथ शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे हैं. इसी दौरान निगम प्रशासन ने बोरिंग रोड और इको पार्क के आसपास इलाके में निरीक्षण किया. साथ ही साफ-सफाई के प्रति लोगों को जागरूक रहने की सलाह दी गई.

फुटपाथी दुकानदारों को सड़क छोड़कर दुकान लगाने की सलाह

फुटपाथी दुकानदारों को किया गया जागरूक
इसके अलावा बोरिंग रोड के इलाके और इको पार्क के इलाके में फुटपाथ पर लगे दुकानदारों को निगम प्रशासन ने सड़क छोड़कर दुकान लगाने की सलाह दी. साथ ही सूखा कचरा और गीला कचरा को अलग-अलग डस्टबिन में रखने को लेकर अनुरोध किया गया. वहीं, शहर की साफ-सफाई में निगम प्रशासन की योगदान को लेकर फुटपाथ दुकानदारों को भी जागरूक किया गया.

फुटपाथी दुकानदारों को किया गया जागरूक

बेहतर रैंक दिलवाने की कवायद
बता दें कि पटना नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में शहर को बेहतर रैंक दिलवाने के लिए कमर कस लिया है. निगम प्रशासन की तरफ से हर दिन शहर की सफाई व्यवस्था बहाल रखने के लिए सफाई कर्मी लगातार कार्य कर रहे हैं. सफाई कर रहे कर्मियों का भी लगातार निगम प्रशासन के अधिकारी निरीक्षण कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details