पटना: एम्स में शुक्रवार को एक महिला की मौत कोरोना से हो गयी. जबकि 15 नए मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. एम्स कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ संजीव कुमार ने इसकी पुष्टि की है.
पटना: एम्स में कोरोना से एक की मौत , 15 नए मामले, 5 ठीक भी हुए - एम्स
एम्स में शुक्रवार को एक व्यक्ति की मौत कोरोना से हो गयी. जबकि 15 नए मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है
एम्स कोरोना नोडल ऑफिसर के मुताबिक, पटना एम्स में शेखपुरा कि 35 वर्षीय महिला की मौत हो गयी है. वहीं शुक्रवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 15 नए मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसमे अरवल, पटना, मधुबनी, पश्चिम चंपारण, पुर्णिया, समस्तीपुर, अररिया के मरीज शामिल हैं.
मृत्यु दर घटी
डॉ संजीव कुमार ने बताया कि पटना एम्स में कोरोना से मृत्यु दर घट गई है. साथ ही 15 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिन्हें इलाज के लिए आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. इसके आलावा एम्स में 5 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया. जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.