बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दानापुर में संदिग्ध हालत में मजदूर की मौत, जहरीली शराब बताई जा रही वजह - danapur crime news

दानापुर में मजदूर की संदिग्ध मौत हो गई. लोगों ने बताया कि रात में उसने शराब पी और सुबह नहीं उठा. बेहोशी की हालत में उसे खेत के किनारे पाया गया. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पढ़ें पूरी खबर-

दानापुर में संदिग्ध हालत में मजदूर की मौत, पुलिस जाँच में जुटी
दानापुर में संदिग्ध हालत में मजदूर की मौत, पुलिस जाँच में जुटी

By

Published : Jun 13, 2022, 11:09 PM IST

दानापुर: बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर में मजदूर की संदिग्ध मौत हो गई. बताया जा रहा है कि उसने रात में शराब पी लेकिन सुबह उठा नहीं. उसे बेहोशी की हालत में आदमपुर खेत के किनारे पाया गया. काफी देर के बाद होश नही आया और मजदूर की मौत होने के बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दिया गया. मृतक के पैर व हाथ पर जख्म के निशान भी मिले हैं.

ये भी पढ़ेंःLIVE VIDEO: बिहार में स्पीड में थी ट्रेन, बना रहा था वीडियो.. तभी चंद सेकेंड में हाथों से मोबाइल गायब

घटना सोमवार की है सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडीय अस्पताल भेज दिया. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुट गई है. मृतक मजदूर की पहचान बेगूसराय के मझौली निवासी महेश कुमार सिंह बताया जा रहा है. बताया जाता है कि पिछले दस दिनों से लखनीबिगहा के आमदपुर में निर्माणाधीन अपार्टमेंट में मजदूरी का काम करता था. मृतक के गांव के मजदूर ने बताया कि सुबह में शराब पीने के बाद आदमपुर खेत के किनारे बेहोश पड़ा हुआ था.

दानापुर थानाध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि मजदूर महेश सिंह की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कारवाई की जायेगी. फिलहाल पुलिस जहरीली शराब और हत्या दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है. शराब से मौत की पुष्टि होने पर थाने पर गाज गिर सकती है.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details