बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: सड़क हादसे में मजदूर की मौत, परिजनों को हत्या का शक - patna road accident news

पटना के नौबतपुर में सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत हो गयी है.लेकिन मृतक के परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर हत्या की आशंका जतायी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

accident in patna
accident in patna

By

Published : Jan 10, 2021, 3:27 PM IST

पटना: राजधानी से सटे नौबतपुर में सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है. वहीं सूचना मिलने के बाद नौबतपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. मृतक मजदूर की पहचान नौबतपुर थाना क्षेत्र के बलियाबन निवासी स्व. हरेराम का 24वर्षीय पुत्र दशरथ यादव के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- दारोगा-सिपाही हत्याकांड में सफलता, पुलिस से छीनी गई एके-47, पिस्टल और 58 कारतूस बरामद

मजदूर की मौत
पुलिस को सड़क हादसे में मजदूर की मौत की जानकारी दी गई थी. हालांकि मृतक के परिजन इसे हत्या बता रहे हैं. जानकारी के मुताबिक 3 दिन से घर से मजदूरी करने के लिए दशरथ यादव गया हुआ था.परिजनों को गांव के ही राहुल कुमार पर हत्या किये जाने का शक है.

पुलिस कर रही तफ्तीश
इस संबंध में नौबतपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि मृतक के भाई ने लिखित आवेदन दिया है, जिसमें गांव के ही युवक के ऊपर हत्या की आशंका जतायी गयी है. हालांकि प्रथम दृष्टया मामला सड़क दुघर्टना का प्रतीत हो रहा है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह का पता चल पायेगा. फिलहाल लिखित आवेदन के अनुसार पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details