पटना(फुलवारी शरीफ):राजधानी के जानीपुर थाना में तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मामला चकमुसा गांव के एनएच पर माउंट स्कूल के पास का है. बताया जाता है कि व्यक्ति मोटरसाइकिल से जा रहा था तभी हादसे का शिकार हो गया.
फुलवारी शरीफ: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा, मौत - तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंदा
फुलवारी शरीफ में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने आदमी को कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल है.
मृतक की पहचान कुर्जी महमदपुर के निवासी आलोक कुमार शर्मा के रूप में हुई है. वहीं सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. इस घटना की सूचना मिलते फुलवारी शरीफ प्रखंड उपप्रमुख ने किसी तरह स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया.
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
मामले की जानकारी मिलते ही जानीपुर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंची. उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.