बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फतुहा में अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत दूसरा गंभीर

पटना के फतुहा में एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार एक अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी. बाइक सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है.

फतुहा
फतुहा

By

Published : Sep 19, 2021, 3:55 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना (Accident in Patna) के फतुहा थाना क्षेत्र के भिखुआ फोरलेन के पास अनियंत्रित अज्ञात बाहन ने बाइक सवार दो व्यक्ति को कुचल दिया. एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, वहीं दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया. घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है.

यह भी पढ़ें- छपरा में स्कॉर्पियो और ऑटो की टक्कर में 5 लोग बुरी तरह घायल

घायल व्यक्ति को इलाज के लिए निजी अस्पताल भेजा गया है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है. मृतक की पहचान डियामा निवासी 45 वर्षीय रघुवीर साह के रूप में हुई है. मृतक रुपए लेकर अपने घर जा रहा था. तभी यह घटना घटी.

राजधानी के NH-30 में वाहनों की रफ्तार का कहर जारी है. फतुहा थाना क्षेत्र के भिखुआ गांव के पास घटना घटी. बता दे कि इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजन सरकारी अधिकारियों से इंसाफ करने की मांग कर रहे हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक वाहन काफी तेजी से सड़क पर आ रहा था. इसी दौरान बाइक सवार भी गुजर रहे थे. तभी वाहन का संतुलन बिगड़ गया और दोनों की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भयावह थी कि आवाज काफी दूर तक सुनी गई. ऐसा देख लोग तुरंत वहां पहुंचे.

टक्कर के तुरंत बाद वाहन चालक अपनी वाहन लेकर भाग गया. रास्ते पर दो लोग बेसुध पड़े थे. बाइक एक ओर गिरी थी. एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं दूसरे व्यक्ति की हालत गंभीर थी. घटना के बारे में तुरंत किसी ने पुलिस को फोन किया. पुलिस के पहुंचने के बाद घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें- मोतिहारी: ट्रक ने बाइक को रौंदा, मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details