पटना: राजधानी पटना के दानापुर में बुधवार को रफ्तार का ( Road Accident In Danapur ) कहर देखने को मिला. जहां सैनिक चौक आरा गोलंबर के पास बुधवार को दोपहर में बेलगाम ट्रैक्टर ने ऑटो में टक्कर मार दिया. जिससे ऑटो सवार एक युवक की मौत घटनास्थल पर ( One Died In Danapur Cant Area ) हो गई और आधा दर्जन यात्री जख्मी हो गए.
इसे भी पढ़ें : LIVE VIDEO: चलती ट्रेन से सोनपुर स्टेशन पर कूद रहे व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत
मृतक की पहचान सुरेश राय के 21 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार ब्रह्मचारी मनेर का निवासी के रूप में की गई है. ऑटो पर सवार जख्मी रंजन कुमार के बड़े भाई बंधन कुमार ने बताया कि, मकर संक्राति को लेकर चूड़ा, तिलकुट लेकर अपने मौसी के यहां लोदीपुर बाजार जा रहे थे. इसी दौरान सैनिक चौक आरा गोलंबर के पास दानापुर की ओर से तेज गति से आ रही ट्रैक्टर के इंजन ने ऑटो में धक्का मारा दिया. जिससे ऑटो पर सवार एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई. मैं अपने जख्मी भाई रंजन को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया और बाकी जख्मी यात्री इलाज के लिए निजी अस्पताल चले गए.