पटना (बाढ़):सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है. मामला भदौर थाना क्षेत्र के शहरी सरमेरा पथ का है. जानकारी के मुताबिक एक तेज रफ्तार इनोवा कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी. जिसमें बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गया.
बाढ़: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को कुचला, इलाज के दौरान मौत - रोड एक्सीडेंट में मौत
पटना के बाढ़ में भीषण सड़क हादसा हुआ. इसमें एक बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया. जिसके बाद इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई.
![बाढ़: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को कुचला, इलाज के दौरान मौत सड़क हादसा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7732983-322-7732983-1592892827455.jpg)
आनन-फानन में युवक को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान अजगरा गांव निवासी 33 वर्षीय धर्मवीर के रूप में हुई है. घटना के बाद से परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने इनोवा कार को भी जब्त कर लिया है. मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष निवास कुमार ने कहा कि युवक बाइक से अपनी खेत देखने जा रहा था. तभी तेज रफ्तार इनोवा ने उसे टक्कर मार दी.