बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीतामढ़ी: जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट के बाद गोलीबारी, एक की मौत

घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि मारपीट में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों पक्ष की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराए गए हैं. इस मामले में एक आरोपी संजय कपूर को गिरफ्तार भी किया गया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

सीतामढ़ी
सीतामढ़ी

By

Published : Aug 9, 2020, 8:21 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 7:18 PM IST

सीतामढ़ी:जिले केरीगा थाना क्षेत्र के पोसुआ पटनिया गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खुनी संघर्ष हुआ. इस घटना कमें एक बुजुर्ग की मौत मौके पर ही हो गई. इधर, मामला संज्ञान में आने का बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने घटना में शामिल एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है.

मारपीट कर रहे दोनों पक्ष

मारपीट के बाद हुई गोलीबारी
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पोसुआ पटनिया गांव के गणेश कुमार सिंह और संजय कपूर के बीच सालों से जमीन विवाद चला आ रहा है. रविवार को संजय अपने परिजनों के साथ खेत में धान की रोपनी करने के लिए गए हुए थे. इसी दौरान गांव के ही गणेश कुमार सिंह उनके बेटे अजीत कुमार, भोला कुमार और सुरेश कुमार के बेटे रमन कुमार खेत में आ धमके और खेती करने से माना करने लगे. इसका विरोध करने पर लोगों ने संजय कपूर को लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया. मारपीट के दौरान गोली बारी भी गई. जिससे गणेश कुमार सिंह के रिश्तेदार नंदकिशोर सिंह की मौत घटना स्थल पर ही हो गई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले के बारे में पुलिस ने स्थानीय मुखिया सुभाष से भी जानकारी ली. इस मामले में पुलिस ने बताया कि मारपीट में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों पक्ष की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराए गए हैं. इस मामले में एक आरोपी संजय कपूर को गिरफ्तार भी किया गया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है. जांच के बाद दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 19, 2020, 7:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details