बिहार में कोरोना संक्रमण से एक और मौत, मृतकों की कुल संख्या हुई 15 - कोरोना का संक्रमण
प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. सभी 38 जिलों में कोरोना केस पाए गए हैं. वहीं, इस महामारी ने 15 लोगों की जान ले ली है.
corona infection in Bihar
By
Published : May 27, 2020, 7:32 AM IST
|
Updated : May 27, 2020, 7:04 PM IST
पटना:कोरोना संक्रमण को लेकरबुधवार को बड़ी खबर सामने आई है. जहां, प्रदेश मेंकोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई है. जिसके बाद कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 15 पहुंच गया है. मृत व्यक्ति पूर्वी चंपारण का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक व्यक्ति की मौत 23 मई को जहानाबाद ट्रेन में ही हो गई थी. जिसके बाद आज 26 मई को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. मामले की जानकारी स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने दी. वहीं, अब तक प्रदेश में 918 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर घर भी लौट चुके हैं.
मधुबनी डीएम भी हुए कोरोना पॉजिटिव.
साथ ही उनकी पत्नी भी बताई जा रही हैं संक्रमित.
हालांकि, मामले की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है.
COVID- 19 BIHAR LIVE UPDATE:
27/05/20
07:03 PM
वहीं, राज्य में बुधवार को कोरोना वायरस के 42 और नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद आंकड़ा 3010 पहुंच गया है. ताजा मामले सारण, बेगूसराय, वैशाली, अररिया, दरभंगा, किशनगंज, मधेपुरा और सहरसा जिले के हैं.
इससे पहले मंगलवार को 231 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. साथ ही, अब तक कोरोना संक्रमण से 14 मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि अब तक 1900 प्रवासियों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. बता दें कि 2 मई से श्रमिक स्पेशल टेनों के जरिये दूसरे राज्यों में फंसे बिहार के प्रवासियों की वापसी शुरू हुई थी.
बिहार में कोरोना से 15वीं मौत कोरोना महामारी ने सूबे में अब तक 15 मरीजों की जान ले ली है. पूर्वी चंपारण के रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हुई है. इससे पहले ही पटना, नालंदा, वैशाली और खगड़िया के रहने वाले दो-दो मरीजों की मौत हो गई है. इसके अलावा मुंगेर, सीतामढ़ी, मोतिहारी, सारण (छपरा), सासाराम, सीवान और बेगूसराय के रहने वाले एक-एक मरीजों की मौत हो चुकी है.