बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना AIIMS में सोमवार को कोरोना से 1 की मौत, 4 नए पॉजिटिव मामले आए सामने - पटना एम्स

एम्स में सोमवार को कोरोना से 1 व्यक्ति की मौत हो गई. साथ ही 4 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इन सभी को इलाज के लिए आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. वहीं, एम्स में अभी कुल 57 कोरोना मरीज इलाजरत हैं.

one died due to corona in Patna AIIMS
one died due to corona in Patna AIIMS

By

Published : Feb 1, 2021, 10:32 PM IST

पटना:एम्स में सोमवार को कोरोना की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, 4 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके अलावा एम्स में 4 लोगों ने कोरोना को मात भी दिया, जिसके बाद से उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.

एम्स के नोडल ऑफिसर डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि दरभंगा के 65 साल के मो. अख्तर आलम की मौत हो गई है. वहीं, संक्रमित पाए गए मरीजों में वैशाली, दरभंगा और पूर्णिया के लोग शामिल हैं. अभी के समय में एम्स में कुल 57 कोरोना मरीज इलाजरत हैं.

ये भी पढ़ें- पटना AIIMS में मिले कोरोना वायरस के 10 नए मरीज, संक्रमण से 2 की मौत

24 घंटे में 75 मामले
बिहार में पिछले 24 घंटे में 75 मामले सामने आए हैं. इस तरह से कोरोना मरीजों की कुल संख्या 2 लाख 60 हजार 794 हो गई है. वहीं, 2 लाख 58 हजार 136 लोग कोरोना को मात देकर अस्पताल से घर लौट चुके हैं. बिहार में कोरोना से रिकवरी रेट 98.98 है. वहीं, कोरोना की वजह से 1503 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि वर्तमान में कोरोना के 1 हजार 154 एक्टिव केस है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details