पटना:पटना एम्स में रविवार को एक व्यक्ति की मौत कोरोना से हो गई. जबकि अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती दो मरीजों की जांच रिपोर्ट कोविड-19 पॉजिटीव आई है.
पटना: एम्स में कोरोना से 1 व्यक्ति की मौत, 2 नए पॉजिटिव मामले मिले - Two new cases in Patna AIIMS
पटना एम्स में रविवार को कोरोना से 1 व्यक्ति की मौत हो गई है. वहीं, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती दो मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटीव आई है. वहीं, अस्पताल में कुल 23 मरीज इलाजरत हैं.
![पटना: एम्स में कोरोना से 1 व्यक्ति की मौत, 2 नए पॉजिटिव मामले मिले पटना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11009801-651-11009801-1615769103999.jpg)
कोरोना से एक की मौत
एम्स के कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि पटना एम्स में भर्ती दरभंगा के 60 साल के कोविड-19 पॉजिटीव हरेकृष्णा यादव की मौत हो गई. वहीं, रविवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 2 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटीव आए हैं. उन्होंने बताया कि दोनों मरीज स्थानीय निवासी हैं. जिन्हें अस्पताल में डॉक्टरों के खास निगरानी में रखा गया है. वहीं, उन्होंने बताया कि अस्पताल में कुल 23 कोरोना मरीज इलाजरत हैं.
बता दें बीते कुछ दिनों ने देश भर में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. जिसे लेकर केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकार को अलर्ट कर दिया है.