बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार ने ली पिता की जान, 2 बेटों की हालत गंभीर - तेज रफ़्तार ने ली पिता की जान,

पटना के पुनपुन में तेज रफ्तार ने एक व्यक्ति की जान ले ली है. वहीं, हादसे में दो अन्य लोग भी घायल हो गए. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

patna punpun
तेज रफ़्तार का कहर

By

Published : May 3, 2021, 9:56 AM IST

पटनाःजिले के पुनपुन में भीषण सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार के कारण एक व्यक्ति की जान चली गई है. ताजा मामला मसौढ़ीअनुमंडल के पुनपुन थाना क्षेत्र का है. यहां के NH-83 पर यह हादसा हुआ है.

NH-83 पर सिलचक गांव के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक चालक की मौत हो गई है. वहीं, हादसे में दो अन्य बुरी तरह से घायल हो गए.

इसे भी पढ़ेंःअज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

रात्रि गस्त के दौरान सड़क पर गिरे मिले पीड़ित
पुनपुन थानाध्यक्ष ने बताया कि रात्रि गस्त के दौरान उन्हें थाना क्षेत्र के रसिलचक मोड़ के पास सड़क किनारे कुछ लोग गिरे दिखे. उन्हें मामले को समझते देर नहीं लगी. फौरन पुलिस ने सभी घायलों को पुनपुन पीएससी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया. जहां डॉक्टर ने स्थिति को गंभीर देखते हुए दोनों घायलों को पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया.

वहीं, पुलिस ने मृतक के शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. दोनों घायल सहोदर भाई हैं. मृतक दोनो का पिता था.

मृतक की पहचान मसौढ़ी थाना क्षेत्र के छाता गांव निवासी नागा पासवान के रूप में हुई है. दोनों घायल नागा पासवान के पुत्र हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details