बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मनेर NH-30 पर तेज रफ्तार ऑटो और बाइक की भिड़ंत, एक की मौत, 6 घायल - One died and six injured

पटना के मनेर में ऑटो और बाइक की भिड़ंत हो गई. इस सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत गई. वहीं, उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार में हादसा
बिहार में हादसा

By

Published : Dec 13, 2020, 6:07 PM IST

पटना : मनेर एनएच-30 पर सड़क हादसे में 1 की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को मनेर पीएचसी में भर्ती करवाया गया है. हादसा उस वक्त हुआ जब पीडब्ल्यूडी गोदाम के पास तेज रफ्तार ऑटो और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को ऑटो से निकाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया.

यहां एक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. वहीं, बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान मनेर थाना क्षेत्र के दोस्त नगर निवासी उपेंद्र राय के पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है. वहीं, घायल की पहचान जगत राय के पुत्र विशाल कुमार के रूप में हुई है. दोनों ही दोस्त नगर के रहने वाले हैं, जो बाइक से कपड़े लेने मनेर जा रहे थे. वहीं, हादसे के बाद लोग आक्रोशित हो उठे. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए शांत कराया.

हादसे के बाद आक्रोशित हुए लोग

ऑटो सवार यात्री हुए घायल
स्थानीय लोगों के मुताबिक, ऑटो पर काफी लोग सवार थे, तो दूसरी ओर सड़क के दोनों किनारे अतिक्रमण के चलते ये हादसा हुआ है. इस हादसे में ऑटो सवार पांच यात्रियों को चोटें आई हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, ऑटो को जब्त करते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details