बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाइक और ट्रक की टक्कर में आशा कार्यकर्ता की मौत, 1 घायल - बाइक और ट्रक की टक्कर

बसियावां निवासी मुन्ना महतो की पत्नी आशा देवी आशा कार्यकर्ता थी. वह अपने एक परिवार के सदस्य के साथ बाइक पर सवार होकर पुनपुन पीएचसी के लिए निकली थी. तभी बिहटा सरमेरा पथ से पहले नुरूदीनपुर में विपरित दिशा से आ रहे गिट्टी लदे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी.

patna
patna

By

Published : Feb 24, 2021, 7:04 AM IST

पटनाः जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है. ताजा मामला पुनपुन थाना क्षेत्र के नुरूदीनपुर गांव के पास का है. यहां मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. घटना में बाइक पर सवार महिला की मौत हो गई और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके बाद ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया.

ट्रक में तोड़फोड़

ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर
बताया जा रहा है कि बसियावां निवासी मुन्ना महतो की पत्नी आशा देवी आशा कार्यकर्ता थी. वह अपने एक परिवार के सदस्य के साथ बाइक पर सवार होकर पुनपुन पीएचसी के लिए निकली थी. तभी बिहटा सरमेरा पथ से पहले नुरूदीनपुर में विपरित दिशा से आ रहे गिट्टी लदे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर गए और ट्रक ने महिला को कुचल दिया.

आक्रोशित लोग

ये भी पढ़ेःसीतामढ़ी में अपराधियों ने महंत की गोली मारकर की हत्या

लोगों ने किया सड़क जाम
घटना के बाद आसपास के सैकड़ों ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़कर सड़क जाम कर दिया. इस दौरान ट्रक में भी तोड़फोड़ की गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगो को समझाकर मामला शांत कराया गया. प्रशासन के पहुंचने के बाद मृतक के परिजनों को 20 हजार की आर्थिक सहायता राशि दी गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. साथ ही ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details