पटना: मसौढ़ी अनुमंडल के धनरुआ थाना क्षेत्र में बारात से लौट रही एक पिकअप वैन को हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि 14 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिये निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पटना: बारात से लौट रही पिकअप में हाइवा ने मारी टक्कर, 1 की मौत - one died
सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिये पटना भेज दिया. वहीं घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
डिजाइन इमेज
पूरी घटना उक्त थाना इलाके के बरनी मोड़ की है, जहां पर जहानाबाद में बारात अटेंड कर लौट रहे लोग तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में आ गये. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिये पटना भेज दिया. वहीं घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.
पटना में रफ्तार का कहर:
- बारात से आ रही पिकअप वैन को हाईवा ने मारी टक्कर
- 14 घायल, 1 की मौत
- जहानाबाद से धनरुआ लौट रहे थे लोग
- धनरुआ थाना क्षेत्र के बरनी मोड़ के पास की घटना
- ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार