बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः AIIMS में मिले 3 नए कोरोना मरीज, 1 की मौत - corona in patna aiims

कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार ने बताया कि एम्स में 3 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया है उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को ईलाज के लिये आईशोलोशन वार्ड में भर्ती किया गया है.

aiims
aiims

By

Published : Feb 14, 2021, 6:58 AM IST

पटनाः पूरे देश में कोरोना के खिलाफ जंग शुरू हो गई है. सभी राज्यों में कोरोना टीकाकरण अभियानचलाया जा रहा है. इससे कोरोना संक्रमितों की संख्या भी काफी कम हो गई है. राजाधानी स्थित एम्स में शनिवार को 1 व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं तीन नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

पाए गए 3 नये कोरोना मरीज
पटना एम्स के कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक अस्पताल में पूर्णिया के 59 वर्षीय दिलिप विश्वास कि मौत हो गयी. वहीं शनिवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 3 नये मरीज की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसमें खुशरूपुर, पटनासिटी और नालंदा के मरीज शामिल हैं.

ये भी पढ़ेःबिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.61 लाख के पार, अब तक 1524 लोगों की मौत

बिहार में मृतकों का आंकड़ा 1524
कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार ने बताया कि एम्स में 3 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया है, उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को इलाज के लिये आईसोलोशन वार्ड में भर्ती किया गया है. एम्स में अभी कुल 34 कोरोना मरीज इलाजरत हैं. बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2,61,690 हो गई है. वहीं मृतकों का आंकड़ा 1524 हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details