पटना: बिहार में कई साल से पूर्ण रूप से शराबबंदी लागू है, इसके बावजूद भी लगातारशराब पीने के मामले सामने आ रहे हैं. तो वहीं पटना जिलाधिकारी के निर्देशानुसार होली पर्व और पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार करवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें-पटना में आरएलएसपी नेताओं की बैठक, मीटिंग में मौजूद उपेंद्र कुशवाहा शाम में मीडिया से करेंगे बात
शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार
इसी कड़ी में राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना क्षेत्र के सदिसोपुर गांव के पास हाई स्कूल के पीछे शराब बेचते हुए कारोबारी को गिरफ्तार किया है. आरोपी से 50 लीटर देशी शराब भी बरामद हुई है. वहीं गिरफ्तार कारोबारी की पहचान सदिसोपुर निवासी अरविंद चौधरी के रूप में की जा रही है.
शराब के खिलाफ अभियान जारी
बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हाई स्कूल के पीछे शराब बेचने का खेल चल रहा है. तभी बिहटा पुलिस ने छापेमारी कर कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस को आते देख कर शराबी भागने में सफल हो गये. इस संबंध में बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक कारोबारी को 50 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.