बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सोन नदी नहाने गए अधेड़ की डूबने से मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

सोन नदी नहाने गए राज कुमार राम की डूबने से मौत हो गई. राज कुमार की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

डूबने से मौत
डूबने से मौत

By

Published : Jun 10, 2020, 12:08 PM IST

पटना : सोन नदी में एक अधेड़ की डूब जाने से मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान रानीतलाब थाना क्षेत्र के एकबालगंज निसरपुरा गांव निवासी हीरा लाल राम के 42 वर्षीय पुत्र राज कुमार राम के रूप में हुई है.

मंगलवार को गर्मी के चलते सोन नदी नहाने गए राज कुमार गहरी धार में फंस गया और डूब गया. इस बाबत घाट पर मौजूद गोताखोरों ने काफी खोजबीन के बाद शव को बरामद किया. वहीं, मृतक के भाई कौशल कुमार ने बताया कि राज कुमार सोन नदी में नहाने गया था. कई घंटे बीत जाने के बाद, जब वो घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की गई. इसके बाद उनके डूबने की सूचना मिली.

पालीगंज से दिनेश की रिपोर्ट

पुलिसिया कार्रवाई शुरू
रानीतलाब थानाध्यक्ष इंदजीत सिंह ने बताया की ग्रामीणों ने घटना के बारे में सूचना दी थी. उसी के आलोक में शव को पोस्टमार्टम कराने के लिये पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. पुलिस घटना की जांच करने में जुटी है. पोस्टमार्टम कर रहे डॉक्टर शिव शंकर ने बताया कि डूबने से मौत हुई है या नहीं यह तो पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा. दूसरी तरफ, परिजनों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details