बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: होटल के कमरे में हुई चाकूबाजी, एक की मौत, दूसरा घायल - पुलिस

चाकूबाजी के दौरान विक्रम की मौत हो गई. हालांकि इस घटना में लक्ष्मी बेसरा भी घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लक्ष्मी को गिरफ्तार कर लिया.

चाकू से गोदकर की गई निर्मम हत्या

By

Published : Jul 20, 2019, 12:46 PM IST

पटना:राजधानी में अहले सुबह एक व्यक्ति की लाश मिली. पटना जंक्शन के पास स्थित होटल आदर्श के कमरे से ये शव बरामद किया गया. व्यक्ति की पहचान धमदाहा के निवासी विक्रम झा के रूप में की गई है.

मिली जानकारी के अनुसार विक्रम झा और लक्ष्मी बेसरा ने शुक्रवार को होटल आदर्श में कमरा बुक कराया था. विक्रम ने लक्ष्मी से गाड़ी फाइनेंस कराने के नाम पर कुछ पैसे लिए थे. इसके एवज में विक्रम न तो गाड़ी दे रहा था और न ही पैसे लौटा रहा था. इसी बात को लेकर शनिवार अहले सुबह दोनों के बीच बकझक हुई.

आरोपी गिरफ्तार
बात इतनी बढ़ गई कि दोनों एक-दूसरे पर चाकू से वार करने लगे. चाकूबाजी के दौरान विक्रम की मौत हो गई. हालांकि इस घटना में लक्ष्मी बेसरा भी घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लक्ष्मी को गिरफ्तार कर लिया. लक्ष्मी बेसरा झारखंड का रहने वाला बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details