पटनाः जिले में बाढ़ अनुमंडल के सालिमपुर थाना क्षेत्र में बीती रात दो जगह हर्ष फायरिंग की गई. जिसमें एक व्यक्ति की मौत और दो व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए. घायलों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है.
पटनाः हर्ष फायरिंग की दो अलग-अलग घटनाओं में 1 की मौत, दो घायल - शादी समारोह
सालिमपुर थाना क्षेत्र में बीती रात दो जगह हर्ष फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत और दो व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गए. एएसपी लिपि सिंह ने बताया कि टीम गठित कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
गोली लगने से मौत
बताया जा रहा है कि काला दियारा गांव के एक शादी समारोह में जयमाल के समय हर्ष फायरिंग में एक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया. वहीं दूसरी घटना रूपस महाजी दियारा की है. जहां एक बर्थडे पार्टी उस समय मातम में तब्दील हो गई, जब हर्ष फायरिंग में रिश्तेदार के दोस्त को गोली लग गई. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
गिरफ्तारी के लिए की जा रही छापेमारी
एएसपी लिपि सिंह ने बताया कि दोनों मामलों की जांच की जा रही है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. टीम गठित कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.