पटनाः राज्य स्वास्थ्य समिति और मलेरिया नो मोर इंडिया स्वयंसेवी संस्था राज्य में मलेरिया को जड़ से खत्म करने के लिए एक साथ काम करेगी. राजधानी के लेमन ट्री होटल में इसको लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर डॉक्टरों ने मलेरिया उन्मूलन पर अपनी राय रखी. साथ ही बिहार में हो रहे मलेरिया के लक्षण और इससे बचने के उपाय पर चर्चा की गई.
पटना: मलेरिया उन्मूलन को लेकर कार्यशाला का आयोजन, डॉक्टरों ने रखी अपनी राय - राज्य स्वास्थ्य समिति
कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर पी एन जोशी ने बताया कि मलेरिया नो मोर इंडिया अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मलेरिया उन्मूलन के लिए काम करती है. बिहार में भी राज्य स्वास्थ्य समिति के साथ मिलकर यह संस्था काम करेगी.
![पटना: मलेरिया उन्मूलन को लेकर कार्यशाला का आयोजन, डॉक्टरों ने रखी अपनी राय patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5985485-thumbnail-3x2-patna.jpg)
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मलेरिया उन्मूलन
कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर पीएन जोशी ने बताया कि मलेरिया नो मोर इंडिया अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मलेरिया उन्मूलन के लिए काम करती है. बिहार में भी राज्य स्वास्थ्य समिति के साथ मिलकर यह संस्था काम करेगी. उन्होंने कहा कि मलेरिया उन्मूलन के प्रयास को आगे बढ़ाने में हम लोग राज्य सरकार की मदद करेंगे.
फंड खुद इकट्ठा करती है संस्था
डॉक्टर पीएन जोशी ने कहा कि नो मोर इंडिया मलेरिया उन्मूलन के लिए फंड खुद इकट्ठा करती है. संस्था राज्य सरकार से इसके लिए किसी भी तरह की राशि नहीं लेती है. कार्यक्रम में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यकारी निदेशक मनोज कुमार भी मौजूद रहे.