पटनाःराजधानी में मंगलवार को बाटा मजदूर यूनियन के तहत केंद्र सरकार की ओर से मजदूर विरोधी कानून एवं सरकारी संस्थाओं का निजीकरण करने के प्रयास के विरोध में एकदिवसीय धरना का आयोजन किया गया. धरने में सरकार की इन नीतियों को वापस लेने की मांग की गई. इस दौरान सैकड़ों कर्मचारियों ने मजदूर विरोधी नीति वापस लो, मजदूर एकता जिंदाबाद जैसे नारे लगाए.
निजीकरण के खिलाफ एकदिवसीय धरना
इस बाबत यूनियन के नेता आर के प्रसाद ने बताया कि केंद्र सरकार हमारे देश के बहुमूल्य कंपनियों और सरकारी संस्थाओं को निजीकरण करने के प्रयास में तुली हुई हैं. इसके तहत रेलवे, एयरपोर्ट और बैकिंग प्रणाली जो अच्छी स्थिति में होने के साथ ही उतनी ही अच्छी बैनिफीट भी दे रही है. उसे निजीकरण किया जाने कि तैयारी जोरों पर चल रही हैं. उन्होंने जोर देकर आगे कहा कि सरकार इसके लिये मजदूर विरोधी कानून भी बना रही हैं.